71 Views

क्रिकेट प्रेमियों को मिला मानसूनी बोनस, ७ साल बाद भारत आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

इस्लामाबाद ,०८ अगस्त। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का रोमांच पूरी दुनिया में छाया रहता है। अब ये रोमांच भारत की धरती पर दोनों देशों के बीच होने वाले मैच में देखने को मिलेगा। पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को भारत भेजने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही ७ साल के इंतजार के बाद पाकिस्तानी टीम फिर भारत आएगी। इससे पहले २०१६ के टी२० वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में १४ अक्टूबर को टक्कर हो सकती है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार ६ अगस्त को एक बयान जारी कर टीम को भारत भेजने के फैसले का ऐलान किया। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप २०२३ का आगाज ५ अक्टूबर से होने जा रहा है, जो १९ नवंबर तक चलेगा। वर्ल्ड कप का मेजबान भारत है। पाकिस्तान टीम के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर असमंजस की स्थिति थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा था कि वर्ल्ड कप में हमारी टीम खेलेगी या नहीं इसका निर्णय सरकार करेगी। वहीं, पाकिस्तान की सरकार ने अब अपनी क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है।

Scroll to Top