123 Views

भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन बना ६ अगस्त, पीएम मोदी ने रखी ५०७ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव

नई दिल्ली ,०७ अगस्त । भारतीय रेलवे के लिए ०७ अगस्त एक एतिहासिक दिन बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर में ५०७ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी। ये ५०८ स्टेशन २७ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ५५-५५ स्टेशन हैं।
बिहार में ४९, महाराष्ट्र में ४४, पश्चिम बंगाल में ३७, मध्य प्रदेश में ३४, असम में ३२, ओडिशा में २५, पंजाब में २२, गुजरात और तेलंगाना में २१-२१, झारखंड में २०, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में १८-१८, हरियाणा में १५ और कर्नाटक में १३ स्टेशन परियोजना में शामिल हैं।
रेल विभाग का लक्ष्य इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास काम को २०२५ तक पूरा करना है। पीएम मोदी खुद काम की निगरानी कर रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘इन स्टेशनों का विकास हमारी सरकार का एक प्रमुख फोकस है। हमारे प्रधानमंत्री निजी रूप से इन रेलवे स्टेशनों की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन है। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है।

Scroll to Top