98 Views

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर ८ अगस्त से होगी चर्चा, १० को पीएम मोदी देंगे जवाब

नई दिल्ली ,०२ अगस्त । मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदन हंगामे से भरे रहे हैं। इसी बीच मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख तय हो गई है। चर्चा ८ से १० अगस्त तक चलेगी और १० अगस्त को पीएम मोदी प्रस्ताव पर जवाब देंगे। राज्यसभा के चेयरमैन ओम बिरला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ८ दिनों से एक ही मुद्दे पर सदन में हंगामा हो रहा है और कार्यवाही नहीं चल पा रही है, मैंने कल फ्लोर लीडर्स के साथ एक बैठक की थी, जिसमें कहा था कि मणिपुर की घटना पर एक शॉर्ट ड्यूरेशन डिस्कशन के लिए ढाई घंटे का समय तय किया गया है, लेकिन सदन में हंगामे की वजह से यह चर्चा भी अधूरी रही है। २०१४ में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी एक मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की थी, उस समय चेयरमैन ने रूलिंग दी थी यह मांग नियमों के तहत सही नहीं है।

Scroll to Top