हरियाणा,०२ अगस्त। हरियाणा के मेवात इलाके में स्थित नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान तनाव और हिंसा फैल गई। इस हिंसा के चलते जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रजमंडल यात्रा पर कुछ मुस्लिम वेश धारी किशोरों तथा युवकों ने घात लगाकर अचानक पथराव किया, जिससे हिंसा का सिलसिला चल पड़ा। यात्रा में शामिल दर्जनों वाहनों में आग लगा दी गई तथा अनेक लोगों को तेज हथियारों से घायल कर दिया गया। यात्रा में शामिल लोगों ने भागकर मंदिर और खेतों में शरण ली। घटनास्थल से गोली चलने, तोड़फोड़, और पथराव की ख़बरें सामने आ रही हैं। इस हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई है और सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिले में अब तक २० लोग घायल होने की ख़बर है।
हिंसा के असर से भयभीत होते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद, और पलवल जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। साथ ही इन जिलों में धारा १४४ भी लागू कर दी गई है। इस घटना को देखते हुए वहां पर सोशल मीडिया की सेवा भी बंद कर दी गई है। तनावपूर्ण माहौल में जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो गई है।
मेवात में हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जाने वाली बृजमंडल यात्रा को लेकर साजिश की आशंका के चलते गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से बातचीत की और अधिक पैरामिलिट्री फोर्स भेजने की माँग की है। इसके जवाब में पैरामिलिट्री की ८ बटालियन हरियाणा में भेज दिए गए हैं।
नूंह जिले में हिंसा के इस वारदात के चलते माहौल तनावपूर्ण है और अधिकारियों की नज़र सोशल मीडिया पर भी है। आशंका को देखते हुए आज यानी २ अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम, रेवाड़ी और फरीदाबाद में धारा १४४ भी लागू कर दी गई है। वहां की स्थिति अभी भी गंभीर है और पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
