सैन फ्रांसिस्को,०४ जुलाई। निरंतर मारे जा रहे आतंकियों की मौत से खौफजदा और खालिस्तान के समर्थन में आई भारी कमी से बौखलाए खालिस्तान आतंकियों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी। हालांकि स्थानीय अग्निशमन विभाग की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया और इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कार्रवाई करने की बात कही है।
आपको बता दें कि खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। कथित तौर पर खालिस्तानी कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू और अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. टीवी नागेंद्र प्रसाद को निशाना बनाते हुए पोस्टर्स सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। खालिस्तानी इन दोनों पर कैनेडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यु मिलर ने बयान जारी कर कहा कि ‘अमेरिका सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना की कड़ी निंदा करता है। अमेरिका स्थित विदेशी राजनयिकों या दूतावासों में तोड़फोड़ या हिंसा करना अपराध है।’
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए और प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बैरियर्स को तोड़ दिया था और वाणिज्य दूतावास परिसर में खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे।
विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया भर में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा किए जा रहे उपद्रव के कारण खालिस्तान के समर्थन में भारी कमी देखने को मिल रही है। साथ ही खालिस्तान के पोषक पाकिस्तान के दिवालियापन के कारण फंडिंग में भी भारी कमी आई है। इसके अलावा विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल इन खालिस्तानी आतंकियों के आपस में मारे जाने की घटनाओं से भी खालिस्तान समर्थक बौखलाए हुए हैं। वहीं, भारत सरकार के सख़्त रुख ने भी खालिस्तानियों के मन में खौफ उत्पन्न कर दिया है। खालिस्तानी कट्टरपंथियों की यही बौखलाहट इस प्रकार की कायराना हरकतों के रूप में सामने आ रही है।
