84 Views

स्वर्ण मंदिर के लंगर की सूखी रोटियों का घपला, २ सेवादारों के खिलाफ कार्रवाई

अमृतसर, ०३ जुलाई । श्री दरबार साहिब के लंगर में सूखी रोटियों, जूठ व चोकर, चावल के सामान में हुआ घोटाला १ करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। १ अप्रैल २०१९ से दिसंबर २०२२ के बीच हुई नीलामी एवं बिक्री में धांधली सामने आने के बाद एसजीपीसी ने एक्शन लेते हुए दो सेवादारों को मुअत्तल करके पैसे जमा करवाने के लिए कहा है। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि २०१९ में लंगर श्री गुरु रामदास जी में हुए प्रबंधकीय अनियमितताओं के सच्चाई पारदर्शी ढंग से संगत के सामने रखी जाएगी। इसकी जांच चल रही है जो भी अनियमितताएं चल रही हैं उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। किसी भी किस्म की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Scroll to Top