118 Views

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को आखिरी समन, ४ जुलाई को पेशी पर बुलाया

नई दिल्ली, १८ जून। मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ गुजरात कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी सांसदी चली गई तो वहीं अब रांची कोर्ट ने उन्हें आखिरी समन जारी करते हुए ४ जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर रांची कोर्ट में प्रदीप मोदी ने २३ अप्रैल, २०१९ को मुकदमा दायर कराया था। मामले में अगस्त २०२२ तक पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक समाप्त हो चुकी है।
इसके बाद मामले की सुनवाई के लिए राहुल गांधी की उपस्थिति को लेकर कोर्ट ने पहले भी समन जारी किए थे। राहुल गांधी के वकील ने फरवरी में उपस्थिति से छूट की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत तीन मई को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए थे। अब एक और समन जारी करते हुए उन्हें पेश होने को कहा गया है। मामले की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट से १५ दिनों का समय मांगा था। इस पर कोर्ट ने ४ जुलाई की तारीख तय की है।

Scroll to Top