140 Views

खतरनाक हुआ बिपरजॉय, ८ राज्यों में अलर्ट जारी

नई दिल्ली, १६ जून। बिपरजॉय चक्रवात तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके आज गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने की पूरी संभावना है। इसकी रफ्तार पहले ११५-१२५ किमी प्रतिघंटा थी, जो कि बढ़कर अब १४० हो गई है। यह गुजरात तट से २०० किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों से ७४,००० से अधिक लोगों को निकाला गया है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि १५० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ इसके जखौ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है।
वहीं, आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। मेघालय में १६ और १७ जून को बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्क्म के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले चार दिनों तक जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में १६ जून को ओले गिरने की प्रबल संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में राजस्थान के कुछ इलाकों में १६ और १७ जून को रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव की बात नहीं कही गई है।
बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक गुजरात में तूफान के कारण तापमान में ५-६ डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में २-४ डिग्री तक पारा गिरेगा।

Scroll to Top