पेरिस, १३ जून। टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन २०२३ का महिला सिंग्ल्स का खिताब पोलैंड की इगा स्विटेक में जीत लिया है। इगा ने फाइनल मैच में चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुकोवा को ६-२, ५-७, ६-४ से हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया।
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वांटेक ने वर्ष २०२० में पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। तब से ४ साल के अपने करियर में वो तीन बार (वर्ष २०२२ और २०२३) इस ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमा चुकी हैं। हालांकि ओवरऑल ग्रैंड स्लैम के तौर पर उनके नाम चार खिताब हैं। तीन बार फ्रेंच ओपन जीतने के अलावा उन्होंने एक बार वर्ष २०२२ में यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया है।
105 Views