174 Views
India started the Intercontinental Cup with a win

भारत ने जीत के साथ शुरू किया इंटरकांटिनेंटल कप

भुवनेश्वर, १२ जून। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने मंगोलिया पर २-० की आसान जीत के साथ अपने हीरो इंटरकांटिनेंटल कप २०२३ अभियान की शुरुआत की।
कलिंगा स्टेडियम पर पहली बार खेलते हुए भारतीय टीम ने सहल अब्दुल समद (दूसरा मिनट) और लालियानज़ुआला छंगटे (१४वां मिनट) के गोलों की मदद से जीत दर्ज की।
दिन के पहले मुकाबले में लेबनान ने वानुअतु को ३-१ से हराया था। गोलों के आधार पर लेबनान तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे पायदान पर है।
मैच शुरू होने से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दोनों टीमों से मुलाकात की और अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे और महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरण उपस्थित रहे। भारत का अगला मुकाबला आज यानी सोमवार को वानुअतु से होगा।

Scroll to Top