भोपाल,१२ जून । एक दौर वो भी था जब पबजी मोबाइल गेम ने लोगों के नाक में दम कर दिया था। पबजी गेम के चक्कर में बच्चे घर में मारपीट और हत्या तक करने लगे थे। कई ऐसे भी मामले सामने आए थे जब पबजी को लेकर बच्चों ने घरों में चोरी की और सुसाइड तक के लिए कदम उठाए। अब पबजी तो भारत में बैन हो गया है लेकिन उसकी जगह पबजी की कंपनी के ही एक गेम ने ली है। ताजा मामला हैदराबाद का है वहां एक १६ साल के बच्चे ने अपनी मां के बैंक अकाउंट से ३६ लाख रुपए गेमिंग में खर्च कर डाले हैं। हैदराबाद साइबर पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक १६ साल के बच्चे ने फ्री फायर गेेम खेलने के लिए ३६ लाख रुपए खर्च कर डाले हैं। वह अपने दादा जी के स्मार्टफोन पर गेम खेलता था। उसने अपनी मां के बैंक अकाउंट से सबसे पहले १५०० रुपए खर्च किए थे और उसके बाद दस हजार रुपए खर्च किए। उसके बाद उसने एक बार गेम में हथियार खरीदने के लिए १.४३ लाख रुपए और फिर दो लाख रुपए खर्च किए। कुछ महीने के बाद इस पूरे मामले का तय खुलाया हुआ जब उनकी मां बैंक में पैसे निकलने गई। बैंक वालों ने बताया कि उनके अकाउंट से ३६ लाख रुपए गेम पर खर्च किए हैं। बैंक से जानकारी मिलने के बाद मां ने साइबर पुलिस में उसकी शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति का निधन हो गया है और बैंक में जो पैसे थे, उनकी ही कमाई थी।
