127 Views
Indigo flight going to Dibrugarh emergency landing at Guwahati airport

डिब्रूगढ़ जा रही इंडिगो फ्लाइट की गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

गुवाहाटी,०५ जून । डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्यमंत्री रामेश्वर तेली और भाजपा के २ विधायकों के अलावा १५० से ज्यादा यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हैं और सुरक्षित हैं। विमान ने गुवाहाटी एयरपोर्ट से ही उड़ान भरी थी।
इंडिगो की फ्लाइट संख्या ६ई२६५२ ने रविवार सुबह करीब ८:४० बजे गुवाहाटी से उड़ान भरी थी। करीब २० मिनट की उड़ान के बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए लाया गया। एयरलाइन की ओर से इसकी पीछे तकनीकी खराबी को वजह बताया गया।
सूत्रों ने बताया कि पायलट ने विमान के इंजन में खराबी के बाद ये फैसला लिया। विमान में असम भाजपा के २ विधायक प्रशांत फुकन और तेरोश गोवाला भी सवार थे।
गुवाहाटी में उतरने के बाद ही विमान के सभी यात्रियों को उतार दिया गया और विमान को निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि यह विमान अब दोबारा उड़ान नहीं भरेगा। हालांकि, एयरलाइन की ओर से अभी तक मामले को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Scroll to Top