टोरंटो,०३ जून। नियाग्रा फॉल्स में गिरने से भारतीय मूल की एक युवती की मौत हो गई। जालंधर की रहने वाली २१ पूनमदीप कौर अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स देखने गई थी। इस दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया और वह खाई में गिर गई। पूनमदीप की मौके पर ही मौत हो गई। कैनेडियन एंबेसी ने पूनमदीप के परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दे दी है।
आपको बता दें कि पूनमदीप डेढ़ साल पहले स्टडी वीजा पर कैनेडा आई थी। उनकी मृत्यु से उनके परिजनों तथा परिचितों में शोक का माहौल है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
128 Views