137 Views
Just Ek Banda Kofi Hai set a record of more than 200 million viewing minutes

सिर्फ एक बंदा काफी है का जलवा, २०० मिलियन से ज्यादा व्यूइंग मिनट का बनाया रिकॉर्ड

मुंबई,०१ जून। मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। जी५ पर रिलीज हुए इस कोर्ट रूम ड्रामा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में आसाराम बापू को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले वकील पूनम चंद सोलंकी की कहानी दिखाई गई है, जिसके किरदार में बाजपेयी नजर आए हैं। फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है और इसी के चलते इसने २०० मिलियन से ज्यादा व्यूइंग मिनट का रिकॉर्ड बनाया है।
२३ मई को जी५ पर दस्तक दे चुकी फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को एक सप्ताह में ही रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल गए हैं। फिल्म को रिलीज से पहले जहां आसाराम के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा तो दर्शकों को यह काफी पसंद आ रही है। जी५ की ओर से ट्विटर पर पोस्ट साझा कर लिखा है, हमारा बंदा रुकने वाला नहीं है। इसे २०० मिलियन से भी ज्यादा व्यूइंग मिनट मिले हैं।
सिर्फ एक बंदा काफी है की कहानी वकील सोलंकी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नाबालिग रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित वकीलों को मात देकर सोलंकी आसाराम को उम्रकैद की सजा दिलवाते हैं और इस दौरान उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अपूर्व कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म में बाजपेयी के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है।
आसाराम ने निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि इस फिल्म से उनकी छवि खराब होगी। ऐसे में आसाराम की ओर से निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया था। अब राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम की फिल्म पर रोक लगाने की मांग से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि इस मामले पर सुनवाई २३ मई को ही हो गई थी, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था और २६ मई को न्यायमूर्ति पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने फैसला सुनाया था।
फिल्म रिलीज होने के बाद सोलंकी ने भी निर्माताओं को नोटिस भेजा है। उन्होंने निर्माताओं पर बौद्धिक संपदा के अधिकार (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट) के हनन का आरोप लगाया है। सोलंकी का कहना है कि उन्हें भ्रम में रखा गया और बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए इसे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म कैसे कहा जा रहा है। सोलंकी ने बताया कि उन्होंने जिसके साथ एग्रीमेंट साइन किया था, उसने बिना जानकारी के राइट्स किसी और को बेच दिए।
बाजपेयी फैमिली मैन ३ और अभिषेक चौबे की सीरीज सूप में नजर आएंगे। वह जी स्टूडियो द्वारा निर्मित जोरम, डिस्पैच और राम रेड्डी की एक फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा बाजपेयी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगे।

Scroll to Top