180 Views
Crude oil close to $ 74 per barrel

कच्चा तेल ७४ डॉलर प्रति बैरल के करीब

नई दिल्ली, ३१ मई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव फिसलकर ७४ डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी ७० डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। हालांकि, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड ०.२३ डॉलर यानी ०.३१ फीसदी की गिरावट के साथ ७३.३१ डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी ०.२३ डॉलर यानी ०.३३ फीसदी लुढ़ककर ६९.२३ डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Scroll to Top