टोरंटो,३१ मई। कैनेडियन सरकार ने ‘टीओईएफएल’ यानी टोफेल परीक्षा को मंजूरी दे दी है। अब कैनेडा के ‘स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम’ में नामांकन के लिए यह परीक्षा स्वीकार की जाएगी। यह उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक त्वरित अध्ययन परमिट प्रसंस्करण कार्यक्रम है, जो अंग्रेजी भाषी देशों के उत्तर-माध्यमिक संस्थानों (इंटरमीडिएट इंस्टिट्यूट्स) में दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं।
टीओईएफएल परीक्षा अंग्रेजी भाषी विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक गैर अंग्रेजी भाषी देशों के छात्रों से ली जाती है। अंग्रेजी भाषा की क्षमता का पता लगाने के लिए यह एक मानक परीक्षा है।
इस परीक्षा को ‘इमिग्रेशन, रिफ्यूजीस एंड सिटिजनशिप कैनेडा’ (आईआरसीसी) द्वारा अनुमोदित किया गया है।
