160 Views

जवान की वजह से टली फुकरे ३ की रिलीज, विक्की की फिल्म में भी हुआ बदलाव

मुंबई,१५ मई। शाहरुख खान की जवान इन दिनों चर्चा में बनी हुई थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव होने वाला है। अब शनिवार को फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया, जिसके बाद बॉलीवुड के साल २०२३ के कैलेंडर में फेरबदल हुआ है। एक ओर फुकरे ३ की रिलीज टल गई तो विक्की कौशल और सारा अली खान की अनटाइटल्ड फिल्म को जवान की पुरानी रिलीज डेट मिली है।
शाहरुख के जवान की नई रिलीज डेट की पुष्टि करने के बाद फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विक्की और सारा की अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी दी। उन्होंने सारा और विक्की की तस्वीर ट्वीट करते हुए बताया कि इस अनटाइटल्ड फिल्म के नाम की घोषणा १६ मई को अभिनेता के जन्मदिन पर होगी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित फिल्म अब २ जून को जवान की पुरानी रिलीज डेट पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके अलावा फुकरे ३ पर को लेकर अपडेट साझा करते हुए तरण ने लिखा, फुकरे ३ अब नई तारीख पर रिलीज होगी। फिल्म जो जन्माष्टमी के दौरान ७ सितंबर को रिलीज होने वाली थी, वो अब २४ नवंबर २०२३ को रिलीज होगी। मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। फिल्म में ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा शामिल हैं, वहीं अली फजल इसका हिस्सा नहीं होंगे।
हाल ही में अली ने एक बयान जारी कर फ्रेंचाइजी से बाहर निकलने की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि मिर्जापुर ३ के चलते वह फुकरे ३ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। साथ ही उन्होंने आगे फिल्म का हिस्सा बनने की ओर इशारा किया था। उन्होंने कहा था, मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा, शायद आपकी अपेक्षा से पहले। जफर आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक छोटे से चक्कर के बाद वापस आ जाएगा।

Scroll to Top