मुंबई,०२ मई। ८२ वर्षीय मराठा क्षत्रप शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मुंबई में अपनी आत्मकथा के विमोचन के दौरान उन्होंने इस्तीफे का एलान किया। पवार ने कहा कि वो इस्तीफा देने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है।
शरद पवार ने कहा, ‘मुझे पता है कब रुकना है। मैंने एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति गठित की है, जो अगले अध्यक्ष के बारे में फैसला करेगी।’ शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपके साथ हूं, लेकिन एनसीपी चीफ के तौर पर नहीं। बता दें कि शरद पवार के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा भी मौजूद थीं।
आपको बता दें कि पवार ने १९९९ में कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाई थी। उसके बाद से ही वे पार्टी के अध्यक्ष थे। पवार के ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ता रोने लगे और उनसे फैसला वापस लेने की मांग करने लगे।
शरद पवार के राजनीतिक रिटायरमेंट के ऐलान के बाद उनके भतीजे अजित पवार ने कहा कि शरद पवार को पद छोड़ना ही था। शरद पवार फैसला वापस नहीं लेंगे। उम्र को देखते हुए शरद पवार ने ये फैसला लिया है।
