116 Views
Accused of threatening former UK Home Minister Priti Patel sent to jail

ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल को धमकी देने का आरोपी भेजा गया जेल

लंदन,०२ मई। ब्रिटेन में भारतीय मूल की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल को धमकी देने के आरोप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के एक कार्यकर्ता को पांच महीने की सजा सुनाई गई है। इवनिंग स्टैंडर्ड अखबार ने बताया कि हैकनी निवासी ६५ वर्षीय पूनीराज कनकिया ने जनवरी २०२२ में पटेल को धमकी भरा पत्र भेजा था। उस समय पटेल पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृहमंत्री थीं।
आरोपी कनकिया ने पत्र में पटेल को गाली देते हुए लिखा था, आपका समय समाप्त हो रहा है – तैयार रहें, हम आपको सबक सिखाएंगे। उन्होंने लिखा, हम आपके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभियोजक डेविड बर्न्‍स ने कहा कि पत्र में पटेल और जॉनसन के बीच सेक्स से जुड़ी कुछ अश्लील बातें भी लिखी गई थीं।
कनाकिया को पांच महीने की जेल की सजा सुनाते हुए, जिला न्यायाधीश ब्रियोनी क्लार्क ने कहा कि जब भी वह इस पत्र को पढ़ती है तो उन्हें आश्चर्य होता है, यह लोकतंत्र पर हमला है। क्लार्क ने कहा, आपने एक पत्र भेजा जो घृणित और धमकी भरा था, यह एक सेवारत सांसद को संबोधित किया गया था, जो उस समय गृह मंत्री थी। यह अपमानजनक और अश्लील था।
सुनवाई के दौरान अपने बचाव में आरोपी कनकिया ने कहा कि उन्होंने अपने गिरते मानसिक स्वास्थ्य के कारण ये कदम उठाया और कहा कि वह डिप्रेशन से गुजर रहे हैं। हालांकि, न्यायाधीश ने कहा कि उसने अपने मानसिक स्वास्थ्य के दावे को लेकर कोई सबूत नहीं दिया, इसलिए उसे लाइसेंस पर रिहा होने से पहले अपनी पांच महीने की जेल की आधी सजा पूरी करनी होगी।

Scroll to Top