इस्लामाबाद,२८ अप्रैल। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को नेशनल असेंबली में विश्वासमत हासिल कर लिया है। सरकार और शीर्ष न्यायपालिका में बढ़ते टकराव के बीच चकित करने वाले एक घटनाक्रम के तहत १८० सांसदों ने शरीफ के नेतृत्व के प्रति पूर्ण भरोसा जताया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रस्ताव किया कि नेशनल असेंबली प्रधानमंत्री शरीफ के नेतृत्व के प्रति अपना पूरा विश्वास जताती है। प्रस्ताव को ३४२ सदस्यीय नेशनल असेंबली में १८० सांसदों का समर्थन मिला। पिछले साल अप्रैल में जब शरीफ प्रधानमंत्री चुने गए थे, तब उन्हें १७४ सांसदों का समर्थन हासिल था।
विश्वास मत प्राप्त करने के पश्चात प्रधानमंत्री शरीफ ने बाद में सदन को संबोधित किया और उन पर विश्वास जताने के लिए सांसदों को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव कराने के लिए पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को धन मुहैया कराने की खातिर सरकार द्वारा पेश किए गए धन विधेयक को नेशनल असेंबली द्वारा खारिज किए जाने के बाद शरीफ के नये सिरे से विश्वास मत हासिल करने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
