बेंगलुरु, २७ अप्रैल। आईपीएल २०२३ के ३६वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को २१ रन से हरा दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने २० ओवर में पांच विकेट गंवाकर २०० रन बनाए। जेसन रॉय ने २९ गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से ५६ रन बनाए। वहीं, कप्तान नीतीश राणा ने २१ गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से ४८ रन की पारी खेली। जवाब में बैंगलोर की टीम २० ओवर में आठ विकेट गंवाकर १७९ रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने ३७ गेंदों में छह चौके की मदद से ५४ रन की पारी खेली।
कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद पहला मैच जीती है। वहीं, बैंगलोर की टीम को लगातार दो जीत के बाद हार मिली है। केकेआर के आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार हैं। छह अंकों के साथ टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
179 Views