लंदन,२२ अप्रैल। स्पेन के क्लब सेविला ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूईएफए यूरोपा लीग से बाहर कर दिया है। क्वार्टर फाइनल में सेविला ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच पहला लेग २-२ की बराबरी पर छूटा था। दूसरे लेग में सेविला ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और तीन गोल दागे। यूनाइटेड की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और इस तरह सेविला ने ५-२ के अंतर से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। सेविला ने २०२० में सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया था।
स्पेनिश क्लब सेविला अपने देश की लीग ‘ला लिगा’ में १३वें स्थान पर है। वहीं, मैनचेस्टर यूनाइटेड इंग्लिश प्रीमियर लीग में तीसरे स्थान पर है। सेविला ने हमेशा यूरोपा लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। उसके खाते में सर्वाधिक छह खिताब है।
113 Views