149 Views

आनलाइन सट्टेबाज कंपनी का साथ देकर मुश्किल में फंसे मैकुलम

लंदन, १५ अप्रैल। ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने के चलते इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन संबंधी जांच शुरू की है।
मैकुलम को साल के शुरू में सट्टेबाजी कंपनी ‘२२बेट’ ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था और वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आये थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने यह जानकारी खुद २७ मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा कर की थी।
बीबीसी के हवाले से ईसीबी ने कहा, सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम उसका पालन करना सुनिश्चित करते हैं। हम मैकुलम और २२बेट के रिश्तों को लेकर बात कर रहे हैं। हालांकि वह अभी किसी जांच के दायरे में नहीं है।
न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी।
मैकुलम इससे पहले २०१९ से २०२२ के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच की भूमिका में रह चुके है। २०२२ में इंग्लैंड के कोच नियुक्त होने के बाद इंग्लैंड ने पिछले १२ टेस्ट मैचों में से १० टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

Scroll to Top