मुंबई,१० अप्रैल। फिल्म वॉर के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से दर्शक इसके सीक्वल वॉर २ की राह देख रहे थे। अब आखिरकार इसके दूसरे भाग का ऐलान हो गया है। बड़ी खबर यह है कि फिल्म के निर्देशन की कमान इस बार सिद्धार्थ आनंद के हाथ में नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी अयान मुखर्जी को दी गई है। ऋतिक रोशन एक बार फिर पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, अयान मुखर्जी करेंगे वॉर २ का निर्देशन। बतौर लीड हीरो ऋतिक रोशन की मौजूदगी पक्की। वॉर २ के लिए आदित्य चोपड़ा ने अयान को चुना है। यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की ७वीं फिल्म होगी। टाइगर ३ में जो कुछ भी घटेगा, उसकी आगे की कहानी इसमें दिखाई जाएगी। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को यशराज बैनर का यह फैसला भा रहा है तो कुछ इसे लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में हर वर्ग के दर्शकों को लुभाती हैं। अयान दर्शकों की नब्ज पकडऩे में माहिर हैं। वह साबित कर चुके हैं कि बड़े स्तर पर किसी फिल्म को कैसे खड़ा करना है। इसके अलावा अयान एक युवा निर्देशक हैं, जो वॉर २ की कहानी में नयापन ला सकते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख आदित्य ने उन्हें स्पाई यूनिवर्स से जोड़ा है।
सिद्धार्थ ने वॉर का निर्देशन किया था, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान दी। सिद्धार्थ के पास ऋतिक और दीपिका पादुकोण अभिनीत फाइटर भी है और माना जा रहा है कि वह पठान के सीच्ल पर भी काम करेंगे। ऐसे में बतौर निर्देशक उनके पास स्पाई यूनिवर्स के कई प्रोजेक्ट हो जाएंगे। चर्चा है कि इसी वजह से यशराज फिल्म्स ने जासूसी की दुनिया में इस बार सिद्धार्थ की जगह अयान को मौका दिया है।
अयान ने २००९ में २६ की उम्र में फिल्म वेकअप सिड से निर्देशन जगत में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके बाद उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी भी हिट रही थी। ब्रह्मास्त्र उनके निर्देशन में बनी तीसरी फिल्म थी।
वॉर २०१९ में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे और इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। फिल्म में ऋतिक और टाइगर की जुगलबंदी कमाल की थी। इसमें ऋतिक एजेंट कबीर की भूमिका में थे। सिद्धार्थ ने ही आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी भी लिखी थी। १७५ करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ४७५ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।



