रांची,१० अप्रैल। झारखंड के औद्योगिक नगर जमशेदपुर में शनिवार रात दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प ने विकराल रूप धारण कर लिया है। रविवार को भी उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और सक्रियता के बाद देर रात मामला शांत हुआ। सोमवार सुबह प्रशासन ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया। शहर में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है।
हालात पर काबू पाने के लिए झारखंड अग्निशमन और टाटास्टील की दो दमकल गाड़ी मंगाई गई। करीब तीन घंटे तक चली पत्थरबाजी में एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने पत्थरबाजी और हंगामा कर रहे ६० से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में अब भी तनाव का माहौल है। सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
118 Views