131 Views

रोजगार पर संकट जारी , २००० से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी वॉलमार्ट, एपल भी जल्द करेगा ले-ऑफ

सैन फ्रांसिस्को,०५ अप्रैल। नौकरियों पर लगातार छटनी की मार पड़ रही है । खास तौर पर अमेरिका की बड़ी दिग्गज कंपनियां लगातार अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं। अमेरिका की मल्टीनेशनल रिटेल कॉर्पोरेशन वॉलमार्ट ने अपने २,००० से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने का प्लान बनाया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग्स में दी है। अमेरिका के पांच ई-कॉमर्स फुलफिलमेंट केंद्र के कर्मचारी इस छंटनी में प्रभावित होंगे। हालांकि, छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी में अन्य भूमिका मिल सकती हैं।
वहीं एक समाचार के अनुसार तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एपल में भी जल्द छंटनी होने वाली है। जानकारी के अनुसार एपल अपनी कॉर्पोरेट रिटेल टीमों में से जल्द ही छंटनी करने जा रहा है। इस छंटनी से कंपनी के डेवलपमेंट और प्रिजर्वेशन टीम के कर्मचारी भी प्रभावित होंगे। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि एपल कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी।
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एपल के कर्मचारियों को नौकरी के लिए फिर से आवेदन करने को कहा गया है, नहीं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि छंटनी में दुनिया भर में एपल रिटेल स्टोर और अन्य फैसिलिटीज का रखरखाव और निर्माण कार्य करने वाले कर्मचारी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

Scroll to Top