कैनेडा, ०१ अप्रैल। एटोबिको में कथित तौर पर दो महिलाओं पर हमला करने और एक अन्य महिला के यौन उत्पीड़न करने वाले एक व्यक्ति को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। इन घटनाओं के इस आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी। गत मंगलवार को ३ घंटे के अंदर ही इस आरोपी ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया था।
बता दें कि मंगलवार को ट्वेंटिएथ स्ट्रीट और लेक शोर बुलेवार्ड वेस्ट के क्षेत्र में लगभग ४.२५ बजे एक महिला टहल रही थी। एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और वहां से फरार हो गया। इसी दिन लगभग ६.२० बजे थर्टी सेवेंथ स्ट्रीट पर पुलिस को एक और हमले की जानकारी मिली। यह घटना पहली घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा की थी। एक महिला एक स्टोर के सामने खड़ी थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद आरोपी पैदल ही इलाके से फरार हो गया। इसके लगभग आधे घण्टे बाद अधिकारियों को किपलिंग एवेन्यू और लेक शोर बुलेवार्ड वेस्ट क्षेत्र में एक महिला पर यौन हमले की सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस के अनुसार, एक महिला अपने दोस्त के साथ टहल रही थी, तभी एक व्यक्ति वहां आया और उसका यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस ने शुक्रवार को इन तीनों घटनाओं के आरोपी एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने की घोषणा की। उसकी पहचान ४६ वर्षीय अब्दुल्ला शिरजादा के रूप में हुई है।
उस पर हमले के दो मामलों और यौन उत्पीड़न के एक मामले का आरोप लगाया गया है। गिरफ्तारी के बाद शिरजादा को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।