195 Views

आईपीएल २०२३ का उद्घाटन मैच : आईपीएल में धोनी पर भारी पड़े हैं हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली, ३० मार्च । आईपीएल २०२३ के पहले मैच में गुरु और चेले के बीच लड़ाई होगी। एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या। सीएसके और जीटी के बीच २०२२ में २ मैच खेले गए थे। आईपीएल के १६वें सीजन में ये दोनों टीमें उद्घाटन मैच खेलेंगी।
गौरतलब हो कि दोनों टीमें आईपीएल में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले दोनों ही मैच गुजरात टाइटन्स ने जीते हैं। अहमदाबाद ३१ मार्च को शाम ७:३० बजे टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। धोनी के धुरंधर यह मैच जीतकर गत चैंपियन से बेहतर प्रदर्शन करने को देखेंगे। वहीं, गुजरात की निगाहें ३-० की बढ़त बनाने पर टिकी होंगी। बता दें कि पुणे में आईपीएल २०२२ के २९वें मैच में पहली बार गुजरात टाइटंस ने सीएसके के साथ मुकाबला किया, जहां कप्तान हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में राशिद खान ने कप्तानी की और टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। सीएसके ने १६९ रन बनाए। रितुराज गयाकवाड़ ने ७३ और अंबाती रायडू ने ४६ रन की पारी खेली थी। १७० रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय गुजरात टाइटन्स का ४८/४ था। इसके बाद डेविड मिलर और कप्तान राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को १ गेंद शेष रहते जीत दिला दी। मिलर ने ५१ गेंद पर नाबाद ९४ रन और राशिद खान ने २१ गेंद पर ४० रन बनाए थे। दूसरे मैच में भी सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १३३ रन बनाए। रितुराज ने टीम के लिए एकबार फिर अर्धशतक लगाया। वहीं, गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ७ विकेट से जीत हासिल की। रिद्धिमान साहा ने नाबाद ६७ रन बनाए थे।

Scroll to Top