पेरिस, २६ मार्च। कप्तान किलियन एम्बापे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत फ्रांस ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मैच में नीदरलैंड्स पर ४-० से जोरदार जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान एम्बापे ने दो गोल किए। इसके साथ ही उन के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अब ३८ गोल हो गए हैं।
कप्तान के रूप में किलियन एम्बापे का शानदार प्रदर्शन जारी है। फ्रांस की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। विश्व कप चैंपियनशिप के फाइनल में पेनाल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना से हारने वाले फ्रांस ने बेहतरीन खेल दिखाया। एम्बापे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए। उन्होंने २१वें और ८८ वें मिनट में गोल करके फ्रांस की बड़ी जीत सुनिश्चित की।
हाल ही में फ्रांस टीम की कप्तानी संभालने वाले २४ साल के इस युवा के नेतृत्व में अब फुटबॉल में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। अपने पहले ही मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को काफी हद तक साबित भी कर दिखाया है।
