इस्लामाबाद,२२ मार्च। पाकिस्तान के विभिन्न भागों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता ६.८ थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में घबराहट फैल गई तथा वे अपने घरों से बाहर निकल गए।
देश के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भूकंप से अब तक ११ लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं सैकड़ों लोग घायल बताए जाते हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान के सरकारी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति को संभालने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के निर्देश पर देश की राजधानी के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।
112 Views