नयी दिल्ली, २१ मार्च। देश भर में उपभोक्ताओं, सूक्ष्म मझोले उद्यमों और घर खरीदने वालों की कर्ज की सुविधा जैसी सेवाओं के लिए डिजिटल मंच संचालित करने वाले डीएमआई ग्रुप की रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी शाखा ओकास ने अपना दूसरा रियल एस्टेट फंड पेश किया है।
कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि ५० करोड़ डालर के लक्ष्य के साथ प्रस्तुत इस दूसरे कोष का धन मुख्य रूप से मध्यम वर्ग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले तथा किफायती घरों की आपूर्ति और उच्च गुणवत्ता के ए-ग्रेड कार्यालय स्थलों के निर्माण और पट्टे पर देने की परियोजनाओं में लगाया जाएगा।
डीएमआई के सह-संस्थापक शिवाशीष चटर्जी ने कहा, रियल एस्टेट क्षेत्र भारत के लिए निकट भविष्य में पांच लाख करोड़ डालर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। हम इस दूसरे फंड के साथ आवासीय और व्यावसायिक विकास दोनों में अपने जुड़ाव को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
108 Views