144 Views

चौथे दिन का खेल खत्म,भारत के पास ८८ रन की बढ़त, विराट का शानदार शतक

अहमदाबाद,१२ मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
कोहली (१८६) के विराट शतक और अक्षर पटेल (७९) के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में रविवार को ५७१ रन बनाकर ९१ रन की बहुमूल्य बढ़त हासिल कर ली। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में ४० महीने बाद सैकड़ा जड़ते हुए ३६४ गेंद पर १५ चौकों के साथ १८६ रन बनाए। कोहली ने अपना पिछला टेस्ट शतक २२ नवंबर २०१९ को बंगलादेश के खिलाफ कोलकाता में जमाया था।
अक्षर ने कोहली का साथ देते हुए ११३ गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों के साथ ७९ रन बनाए, जबकि दोनों के बीच छठे विकेट के लिए १६२ रन की बहुमूल्य साझेदारी हुई। जब अक्षर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत ८७ रन से पिछड़ा हुआ था, लेकिन कोहली के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को बढ़त की स्थिति में पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए ३ रन बना लिए हैं। ट्राविस हेड तीन रन बनाकर जबकि मैथ्यू कुह्नेमन शून्य रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

Scroll to Top