142 Views
8 people died after getting trapped in swamp while trying to enter America illegally from Canada, Indian family among the dead

कैनेडा से अमेरिका में अवैध प्रवेश की कोशिश में ८ लोगों की दलदल में फंसकर मौत, मृतकों में भारतीय परिवार भी शामिल

टोरंटो,०१ अप्रैल। कैनेडा की ओर से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे २ परिवार के ८ लोगों की मौत हो गई। इनमें २ बच्चे भी शामिल थे। मरने वालों में एक परिवार भारतीय था। जानकारी के अनुसार, ये परिवार नाव के जरिए सेंट लॉरेंस नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने क्यूबेक के एक इलाके में अपने तलाशी अभियान के दौरान एक पलटी हुई नाव के पास से ये शव बरामद किए।
अमेरिका के अक्वेस्ने मोहॉक के पुलिस चीफ ने बताया कि माना जा रहा है कि ये दो परिवारों से थे। एक परिवार रोमानियाई मूल का और दूसरा भारत का है। सभी अवैध तरीके से कैनेडा से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, अब तक भारतीय परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इन मौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- हादसा बहुत दर्दनाक था। अभी हमें इस बात की सही जानकारी नहीं है कि वहां क्या और कैसे हुआ। हम मामले की जांच कर रहे हैं। इसके बाद ये सुनिश्चित किया जाएगा कि दोबारा ऐसा न हो।
पुलिस चीफ के मुताबिक, अवैध तरीके से सेंट लॉरेंस नदी पार करने की कोशिश कर रहे लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले ३ महीने में करीब ८० लोग इस रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश कर चुके हैं। इनमें ज्यादातर लोग रोमानियन और भारतीय थे।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कैनेडा दौरे के वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से असायलम सीकर्स (दूसरे देश में शरण मिलने का इंतजार कर रहे लोग) को लेकर बात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने अवैध तरह से बॉर्डर क्रॉस करके देश में दाखिल होने वाले लोगों पर रोक लगाने को लेकर सहमति जताई थी।

Scroll to Top