त्रिची। तमिलनाडु के त्रिची में निर्भया कांड जैसी वीभत्स गैंगरेप की घटना सामने आई है। यहां तंजावुर जिले में तिरुवयुरु में पड़ोस में रहने पांच आरोपियों ने 6 महीने तक एक नाबालिग के साथ रेप किया। इसके बाद 18 अक्टूबर को पीड़िता पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसके कपड़े उतारे और मारपीट की। इस घटना में नाबालिग लड़के सहित एक महिला भी शामिल थी। पुलिस ने मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्नन उर्फ गोपालकृष्णन (21), महेंद्रन, शिवकुमार (35) के साथ विद्या (28) और एक 16 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है। 6 महीने पुराना यौन उत्पीड़न का मामला तब सामने आया है जब 14 साल की पीड़िता के पिता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार, 5 आरोपियों ने कैश और मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर 18 अक्टूबर की रात पीड़िता के कपड़े उतारे और उसे एक पेड़ से बांधकर डंडे से कई घंटों तक मारते रहे।
पीड़िता के पिता ने जब बेटी के साथ यौन शोषण पर सवाल किए तो गिरोह ने उन पर भी हमला कर दिया और वहां से भगा दिया। थिरुवइयरू के इंस्पेक्टर पी सुगुना ने बताया कि पीड़िता किसी तरह खुद को खोलने में कामयाब रही और केले की झाड़ियों में छिप गई। अगले दिन उसने अपने पिता को कॉल कर लोकेशन बताई। उसे 20 अक्टूबर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया, ‘पीड़िता को 13 जगह चोटें आई थीं।’ पुलिस पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से पीड़िता के साथ रेप कर रहा था। जब दूसरे आरोपियों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भी उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। आरोपियों पर आईपीसी और पोक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।