145 Views

बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले में ५२ की मौत, १३० से अधिक घायल

कराची,०१ अक्टूबर। शुक्रवार को बलूचिस्तान में एक मस्जिद के समीप हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम ५२ लोगों की मौत हो गई और १३० से अधिक घायल हो गए‌।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईद के मौके पर मस्जिद के बाहर एक रैली के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे कि तभी यह विस्फोट हुआ। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, यह विस्फोट बलूचिस्तान के मुस्तांग जिले में हुआ‌ । एक अधिकारी ने बताया कि मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे।
पुलिस अधिकारी जावेद लहरी ने बताया कि घायलों को चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है जबकि अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया, ‘कुछ घायलों की हालत बहुत गंभीर है।’ विस्फोट में मारे गए लोगों में एक पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं।
शुक्रवार को ही बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में वारसाक रोड पर प्राइम अस्‍पताल कॉम्प्लेक्स के पास भीषण विस्फोट हुआ। हालांकि इस मामले में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Scroll to Top