90 Views
49 vehicles collided with each other in China, 16 people died tragically; 66 injured

चीन में ४९ वाहन आपस में टकराए, १६ लोगों की दर्दनाक मौत; ६६ घायल

बीजिंग, ०६ फरवरी। चीन के हुनान प्रांत में कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए जिसमें १६ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने ये जानकारी दी। रविवार शाम करीब ५ बजे कुल ४९ वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हुनान प्रांत के राजमार्ग यातायात पुलिस विभाग के अनुसार एक्सप्रेसवे पर ये हादसा हुआ।
दुर्घटनाओं में ६६ लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। हादसे की जांच चल रही है। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्थल पर एक कार्य दल भेजा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top