69 Views

कैनेडा के ४१ राजनयिकों ने छोड़ा भारत, विदेश मंत्री मेलानी जोली ने की पुष्टि

ओटावा,२० अक्टूबर। पिछले कुछ समय से जारी राजनयिक खींचतान के पश्चात आखिरकार ४१ कैनेडियन राजनयिकों ने भारत छोड़ दिया है। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कैनेडा के अधिकतर राजनयिकों ने भारत छोड़ दिया है।
उन्होंने भारत सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि भारत ने औपचारिक रूप से घोषणा की थी कि २० अक्तबूर तक २१ राजनयिकों और उनके परिजनों को छोड़कर सभी राजनयिकों की प्रतिरक्षा रद्द कर दी जाएगी। भारत के फैसले के कारण ४१ राजनयिकों और उनके आश्रितों की अनैतिक रूप से प्रतिरक्षा हटाना गलत है। इससे हमारे राजनयिकों को खतरा होता। यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।
जोली ने आगे कहा कि कैनेडा भारत के इस फैसले का कोई जवाब नहीं देगा। वे राजनयिक प्रतिरक्षा के मानदंडों को नहीं तोड़ेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से भारतीय नागरिक सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। खासकर वे लोग, जो कैनेडा आकर पढ़ना या नौकरी करना चाहते हैं।
वहीं, कैनेडियन इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण आव्रजन आवेदनों में अब काफी समय लगेगा।

Scroll to Top