103 Views

भारत में ऑनलाइन गेमिंग पर २८ फीसदी जीएसटी, कैंसर की दवाओं को मिली छूट

नई दिल्ली, १३ जुलाई। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़सवारी और कसीनो पर २८ फीसदी टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है। पहले इस पर १८ फीसदी जीएसटी थी। इसके साथ ही जीएसटी परिषद ने कैंसर से लडऩे वाली दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं को जीएसटी टैक्स से छूट दी है।
जीएसटी परिषद की ५०वीं बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने इसकी जानकारी दी। सीतारमण ने मीडिया को बताया कि चार सामानों पर जीएसटी की दरों में कटौती का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में जीएसटी परिषद ने कैंसर से संबंधित दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य उत्पादों को जीएसटी टैक्स से छूट दी है। जीएसटी परिषद ने अपीलीय न्यायाधिकरणों के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
सीतारमण ने कहा कि हमने निजी संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट की पेशकश की है। ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर २८ फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। साथ ही उन पर पूर्ण अंकित मूल्य पर टैक्स लगेगा। इसके अलावा जीएसटी परिषद की बैठक में कच्चे एवं बिना तले हुए एक्सट्रूडेड स्नैक पैलेट पर जीएसटी की दरें १८ फीसदी से घटाकर ५ फीसदी कर दी गई है। मछली में घुलनशील पेस्ट पर दरें १८ फीसदी से घटाकर ५ फीसदी की गई है जबकि नकली जरी धागों पर जीएसटी दरें १२ फीसदी से घटाकर ५ फीसदी की गई है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यहां हुई जीएसटी परिषद की बैठक में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

Scroll to Top