70 Views

२६ विपक्षी दलों ने एनडीए से मुकाबले के लिए बनाया नया मंच ‘इंडिया’

बेंगलुरू, १९ जुलाई । बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में विपक्ष के नेताओं ने संयुक्त गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा है। यानी २०२४ का आम चुनाव एनडीए बनाम इंडिया होगा।
आरजेडी ने इस नाम की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और लिखा कि अब पीएम मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी। विपक्षी एकता बैठक के शामिल दल बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इससे पहले २३ जून को पटना में १७ पार्टियां विपक्षी एकता की पहली बैठक में शामिल हुई थीं। पार्टी में फूट के बाद शरद पवार सीधे बैठक में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे। मंगलवार को हुई बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, राज्यवार गठबंधन, सीट शेयरिंग के अलावा महागठबंधन के नए नाम पर चर्चा हुई। आज की बैठक में २६ दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Scroll to Top