वॉशिंगटन,2 दिसंबर। कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट अब विश्व के 25 देशों में फैल गया है। कोविड के नए स्ट्रेन ने अब अमेरिका और यूएई में भी दस्तक दे दी है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका और यूएई में एक-एक ओमिक्रोन के मामले सामने आने की पुष्टि की है। इस मामले के साथ ही कोरोना वायरस का यह वैरिएंट अब तक 25 देशों में फैल गया है।
अमेरिका के शीर्ष संक्रमण रोग विशेषज्ञ का कहना है कि अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के संक्रमण का यह पहला मामला है। जिस शख्स में यह वेरिएंट के लक्षण पाए गए हैं वो दक्षिण अफ्रीका से लौटा था, जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब है कि इससे पहले 23 देशों में ओमिक्रोन वायरस फैला था। लेकिन अमेरिका और यूएई में भी कोविड के ओमीक्रोन संक्रमण के मामले आने के बाद अब 25 देशों में यह वेरिएंट फैल चुका है।
