तेल अवीव। हमास द्वारा किए गए एक घातक हमले में इजराइल के २४ सैनिकों की मौत हो गई। ये सैनिक इजराइली बॉर्डर से ६०० मीटर की दूरी पर हमास के ठिकाने तबाह करने में जुटे थे।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता डेनियल हागरी ने बताया कि वहां इजराइली सेना के कई टैंक मौजूद थे। इसी दौरान हमास ने हमला कर दिया और इमारत ढहने से उसमें मौजूद २४ इजराइली सैनिक मारे गए। ये इजराइली सैनिकों पर हमास का अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि इजराइल ने सभी बंधकों को छोड़ने की शर्त पर सीजफायर के लिए एक प्रस्ताव दिया है जिसमें कहा है कि वो हमास के नेताओं को गाजा छोड़ने के लिए एक सेफ पैसेज भी देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गाजा में अब तक २६ हजार आम लोग मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद इजराइल और हमास की जंग बंद होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि गाजा में आम लोगों का लगातार मारा जाना शर्मनाक है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
