137 Views

गाजा शहर में इजरायली हमले में २३ लोगो की मौत, दर्जनों लोग घायल

गाजा । गाजा शहर में कुवैत गोल चक्कर पर मंगलवार शाम को हुए इजरायली हवाई हमले में कम से कम २३ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने दी।
स्थानीय सूत्रों ने सिन्हुआ से कहा कि युद्धक विमानों ने एक स्थानीय स्वैच्छिक समूह, सहायता खरीद समिति को निशाना बनाया, जब वे चौराहे के समीप थे, जिससे कई लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में गाजा सिटी के अस्पतालों में भर्ती किया गया।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय फिलिस्तीनी जनजातियों ने गाजा शहर और उसके उत्तर में सहायता वाले ट्रकों की सुरक्षा के लिए समूह का गठन किया है। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर ३१,८१९ हो गया है, जबकि ७३,९३४ अन्य घायल हुए हैं।

Scroll to Top