मुंबई,०२ जून। इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। कन्नड़ सिनेमा की कांतारा के बाद अब मलयालम सिनेमा का जलवा चल रहा है। सच्ची घटना पर आधारित मलयालम फिल्म २०१८ ब्लॉकबस्टर हिट बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म का पूरा नाम २०१८: एवरीवन इज ए हीरो रखा गया है जो साल २०१८ में केरला में आई भीषण बाढ़ के मुद्दे पर बनी है। इसने बॉक्स ऑफिस पर १५० करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही २०१८ दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है।
फिल्म ‘२०१८’ ५ मई को रिलीज हुई थी। बेहद कम बजट में बनी इस थ्रिलर फिल्म ने कुछ हफ्तों में कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। खासतौर पर केरल में २०१८ अब तक सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। इसने सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म पुलिमुरुगन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही मोहनलाल की ‘लूसिफ़ेर’, का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है जिसने मात्र १२ दिन में १०० करोड़ कमाए थे।
२०१८: एवरीवन इज ए हीरो रिलीज के चौथे सप्ताह में केरल बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा २०१८ ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तीसरी दुनिया भर में १०० करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। ऐसे में २०१८ साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है। फिल्म मलयालम, तेलुगू समेत हिंदी और कोरियन भाषा में भी रिलीज हुई है।
चौथे शनिवार को फिल्म ने कुल २.२० करोड़ कमाए थे। भारत में फिल्म ने अब तक ८७ करोड़ और वर्ल्ड वाइड करीब ६६ करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन १५३ करोड़ हो गया है। १५० करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ये फिल्म मलयालम सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। १५० करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये पहली मॉलीवुड फिल्म है।
‘२०१८’ को फिल्म मेकर जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी साल २०१८ में आई केरल बाढ़ पर आधारित है। टोविनो थॉमस और तन्वी राम फिल्म में लीड स्टार हैं।
