54 Views
17 kg gold, 1.5 crore cash recovered from former railway official

रेलवे के पूर्व अधिकारी से १७ किलो सोना, १.५ करोड़ कैश किया बरामद

नई दिल्ली, १८ जनवरी। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भुवनेश्वर में रेलवे के एक पूर्व अधिकारी प्रमोद कुमार जैन के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान १.५ करोड़ रुपये कैश, ८.५ करोड़ रुपये का १७ किलोग्राम सोना और २.५ करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि बरामद की। इसके अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आरोपी और उसके परिवार के नाम पर दर्ज संपत्ति के कई दस्तावेज भी मिले।
जैना १९८९ बैच के एक सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे यातायात अधिकारी हैं। उसके खिलाफ तीन जनवरी को एफआईआर दर्ज की गयी थी।
सीबीआई ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top