कैनेडा: बड़े गायकों, अभिनेता, अभिनेत्रियों के फोटो लेना ज्यादातर फोटोग्राफ का सपना होता है, लेकिन समीर रहीम ने 16 साल की उम्र में ही फोटोग्राफी के क्षेत्र में काफी नाम कमा लिया है । वह लिल यॉटी, रॉय वुड़स, निर्देशक पिएर बॉर्न जैसी बड़ी हस्तियों की फोटो अपने कैमरे से खींच चुका है । वह काफी कम समय में चर्चा में आ गया । आपको बता दें उसके पास कॉनटैक्स टी 12 कैमरा है । समीर रहीम ने कुछ ब्लॉगर से बातचीज में कहा था कि छठी क्लास से ही उसे फोटोग्राफी का जुनूस चढ़ गया था । उसे यह रचनात्मक काम लगता था । उसके लिए यह सब बहुत अच्छा एहसास था । उसने अपनी बहन से एक कैनन 70 डी कैमरा के लिए प्रार्थना की थी। 13 साल की उम्र तक वह अपने क्षेत्र में छा गया।



