मुम्बई। फेमस मॉडल, ऑथर, अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी और ऐक्टर पद्म लक्ष्मी ने करीब 32 साल बाद इस इस बात का खुलासा किया कि 16 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था। लक्ष्मी ने द न्यू यॉर्क टाइम्स पर लिखे अपने ओपन लेटर में यह बताई है कि आखिर इतने समय तक उन्होंने इस मामले पर चुप्पी क्यों बना रखी थी। लक्ष्मी ने अपने इस ओपन लेटर में कहा है कि तब उन्होंने 23 साल के चार्मिंग और हैंडसम व्यक्ति के साथ डेटिंग शुरू ही की थी। उन्होंने बताया कि डेटिंग के कुछ ही महीने बाद न्यू इयर की शाम उसने उनका रेप किया। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर इतने सालों को उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी थी। उन्होंने बताया कि जब वह 7 साल की थीं तो उनके सौतेले पिता के किसी रिश्तेदार ने उनके पैरों के बीच उन्हें गलत तरीके से छूआ और उनका हाथ अपनी ओर खींचने की कोशिश की। जब लक्ष्मी ने इस बात की शिकायत अपनी मां और सौतेले पिता से की तो उन्होंने उन्हें (लक्ष्मी) उनके दादा-दादी के साथ रहने के लिए इंडिया भेज दिया। उनका मानना है कि इस घटना से उन्हें यही सीख मिली कि यदि आप मुंह खोलेगे तो आप बाहर कर दिए जाओगे।
लक्ष्मी ने कहा, ‘इस अनुभव ने मुझपर और मेरे विश्वास करने की क्षमता पर बुरा असर डाला।’ उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें अपने इंटीमेट पार्टर्नस और थेरपिस्ट से बात करने में सालों लग गया। ‘टॉप शेफ’ की होस्ट लक्ष्मी ने यब बात तब कही है जब अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के जज पद के उम्मीदवार ब्रेट केवेनॉ पर दो महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाने की बात सामने आते ही दशकों तक पीड़ितों के चुप रहने को लेकर बवाल शुरू हुआ। यहां तक कि ट्रंप ने भी ट्वीट कर यह कहा कि यदि उनके साथ रेप हुआ था तो उन्हें सालों पहले पुलिस में इसकी शिकायत करनी चाहिए थी। बता दें कि हालिया दिनों में दो महिलाओं ने सामने आकर आरोप लगाया है कि केवेनॉ ने 36 साल और 25 साल पहले उन पर यौन हमला किया था। बता दें कि पद्म लक्ष्मी साल 2003 में ‘बूम’ में कटरीना कैफ के साथ नजर आ चुकी हैं। बता दें कि पद्म लक्ष्मी, लेखक सलमान रुश्दी की पत्नी भी रह चुकी हैं।