तेल अवीव। युद्धरत गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स अस्पताल की इज़रायली सुरक्षा बलों की घेराबंदी में १५० से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान चली गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ग़ाज़ा हेल्थ मिनिस्टरी के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने कहा कि फिलिस्तीनियों को मृतकों को अस्पताल के प्रांगण में दफनाने के लिए मजबूर किया गया।
अशरफ ने कहा, इजरायली सेना ने अपनी घेराबंदी के दौरान खान यूनिस में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स और होप अस्पताल तक दवाएं और दूसरी सुविधाएं नहीं पहुंचने दीं। एम्बुलेंस की आवाजाही को भी उन्होंने रोका, जिससे लोगों को इलाज नहीं मिल सका।
आईडीएफ का कहना है कि अस्पतालों को खाली करने की कोई बाध्यता नहीं है। सेना ने कहा कि सैनिक दक्षिणी गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर खान यूनिस में हमास के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। किसी अस्पताल में हमले की बात सही नहीं है।
इजरायल-हमास युद्ध को तीन महीने से अधिक समय हो गया है लेकिन इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने २४ घंटे के दौरान ११ आतंकियों को मार गिराया है।
