कैनेडा। व्हिटबी की महिला इम्पेयर्ड ड्राइविंग के आरोप में साथ बैठा 14 महीने का पोता भी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार महिला अपनी एसयूवी पर नियंत्रण खो कर फेन्स में गाड़ी घुसा बैठी। बाद में उसने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश को तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बच्चे के कारण महिला की पहचान को गुप्त रखा गया है।
125 Views