106 Views
13 people killed, more than 20 injured after 3 vehicles collided with each other in Pakistani Punjab

पाकिस्तानी पंजाब में ३ वाहनों के आपस में टकराने से १३ लोगों की मौत, २० से अधिक घायल

लाहौर, २६ फरवरी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान-सुक्कुर राजमार्ग पर तीन वाहनों के आपस में टकराने की घटना में कम से कम १३ लोगों की मौत हो गई, जबकि २० से अधिक व्यक्ति घायल हो गये। बचाव कार्य में शामिल एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि रहीम यार खान शहर के पास शुक्रवार की रात एक एसयूवी ने एक बस को टक्कर मार दी, जिसके कारण बस एक अन्य वैन से टकरा गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान वैन का एक टायर फटने के कारण वह राजमार्ग पर पलट गई, जिससे कई लोगों की जान चली गई। पुलिस और बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचा और मृतकों तथा घायलों को लाहौर से ५०० किलोमीटर दूर स्थित रहीम यार खान शहर के शेख जायद अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से पांच लोगों की हालत गंभीर है। पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है।

Scroll to Top