58 Views

वक्फ बोर्ड से वापस ली जाएंगी १२३ संपत्तियां, केंद्र सरकार की सूची में जामा मस्जिद भी शामिल

नई दिल्ली ,३१ अगस्त । केंद्र सरकार अहम फैसले के तहत वक्फ बोर्ड की १२३ संपत्तियों वापस लेने जा रही है। ये संपत्तियां शहरी विकास मंत्रालय के पास आने की संभावना है और इस संबंध में मंत्रालय ने नोटिस भी जारी कर दिया है। जिन संपत्तियों को वापस लिया जा रहा है उसमें दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद भी शामिल है।
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जामा मस्जिद को वक्फ बोर्ड को दिया गया था। इस साल की शुरुआत में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के भूमि एवं विकास कार्यालय ने दो सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड से १२३ संपत्तियों का नियंत्रण अपने हाथों में लेने का फैसला लिया था, जिसमें मस्जिदें, दरगाह और कब्रिस्तान शामिल हैं। अप्रैल में केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि १९११ से १९१४ के बीच उसने दिल्ली वक्फ बोर्ड के दावे वाली १२३ संपत्तियों का अधिग्रहण किया था।

Scroll to Top